रक्षाबंधन पर मोदी सरकार ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा, इन दो चीजों को किया जीएसटी से बाहर

Please Share

नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर मोदी सरकार ने बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए राखी को जीएसटी फ्री कर दिया है। इस बार  रक्षाबंधन पर राखी की खरीदारी के लिए पॉकेट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ने वाला है क्योंकि सरकार राखी को जीएसटी से अलग रखा है। यानी सरकार राखी पर जीएसटी नहीं वसूलेगी। इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर मूर्तियों, हस्तशिल्प वस्तुओं पर भी जीएसटी नहीं लिया जाएगा।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रक्षा बंधन आ रहा है, इस मौके पर हमने राखी को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के मौके पर मूर्तियां, हस्तशिल्प और अन्य हाथ से बनी वस्तुओं पर जीएसटी नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सभी चीजें हमारी विरासत हैं और हमें सम्मान के साथ इन्हें रखना हैं।

बता दें कि सरकार की ओर से यह कदम इसलिए भी खास है क्योंकि गणेश चतुर्थी और रक्षा बंधऩ पर घरों में काफी खरीदारियां होती हैं। इसलिए त्योहारी मौसम में इनसे जुड़ी चीजों पर से जीएसटी की छूट मिलना किसी राहत से कम नहीं है.  बता दें कि इस साल 26 अगस्त को है।

You May Also Like