करोड़पति राहुल के पास नहीं खुद की कार, 5 साल में 56 लाख बढ़ी स्मृति की संपत्ति

Please Share

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के चुनावी रण क्षेत्र में आमने-सामने हैं। अगर इन दोनों ही कैंडिडेट की पिछले पांच सालों की आर्थिक जिंदगी की तुलना करें तो राहुल की कुल संपत्ति 15.88 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है, लेकिन उनके पास खुद की कार नहीं है। वहीं, स्मृति की पांच सालों में कुल संपति 56 लाख रुपए ही बढ़ी है।

स्मृति ईरानी ने एफिडेविट में दी ये जानकारी

नामांकन के समय अपने एफिडेविट में स्मृति ईरानी ने अपनी चल-अचल संपत्ति में 1.45 करोड़ रुपए की कृषि भूमि है, जबकि 1.50 करोड़ रुपए की आवासीय इमारत शामिल है। 31 मार्च 2019 तक उनके पास 6 लाख 24 हजार नकद और 89 लाख से ज्यादा रुपए बैंक में जमा हैं। राष्ट्रीय बचत योजना में और डाक विभाग में 18 लाख से ज्यादा रुपए जमा हैं। 13.14 लाख रुपए की एक गाड़ी है, जबकि 21 लाख रुपए के जेवर हैं। जबकि स्मृति के पति जुबिन ईरानी के पास 1.69 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 2.97 करोड़ की अचल संपत्ति है। स्मृति के पुत्र व पुत्री भी लखपति हैं।

राहुल के पास नहीं खुद की कार

राहुल गांधी ने हलफनामे में बताया है कि उनकी कुल संपत्ति 15.88 करोड़ रुपए से अधिक है। राहुल के पास खुद की कार नहीं है, जबकि बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों का उन पर 72 लाख का कर्ज है। राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी से 5 लाख का कर्ज भी ले रखा है। राहुल गांधी ने अपनी चल संपत्ति 5,80,58,799 रुपए की चल संपत्ति बताई है, जबकि 10,08,18,284 अचल संपत्ति बताई है। 2014 में राहुल ने अपनी संपत्ति 9.40 करोड़ रुपए बताई थी।

स्मृति ईरानी के एजुकेशन पर विवाद

एक बार फिर स्मृति ईरानी के एजुकेशन पर विवाद शुरू हो गया है। हलफनामे में स्मृति ने बताया है कि 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पत्राचार से बीकॉम में दाखिला लिया था, लेकिन तीन साल के इस कोर्स को उन्होंने पूरा नहीं किया। जबकि 2004 में जब स्मृति ईरानी चांदनी चौक से चुनाव लड़ी थीं, तब उन्होंने बताया था कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन किया है। स्मृति ईरानी ने सीबीएसई बोर्ड से 1991 में हाईस्कूल व 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उतीर्ण की है। शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, वह ग्रेजुएट नहीं है।

You May Also Like