राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बैठने के लिए भी नहीं है सुविधाये बच्चों को हो रही असुविधा

Please Share

देहरादून : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पित्थुवाला में राज्य बाल आयोग की सदस्य सीमा डोरा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चे जमीन पर बैठे मिले। उन्होंने इस संबंध में जब स्कूल की शिक्षिका से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि, उन्होंने अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।
आलम यह है कि स्कूल में प्रधानाचार्य की नियुक्ति ही नहीं हुई है। स्कूल की दीवार भी टूटी हुई है। उसकी भी सुध नहीं ली जा रही है। स्कूल में बच्चों के खेलने के कोई इंतजाम नहीं हैं। फर्नीचर और दूसरी सुविधाएं नहीं होने से बच्चों का पठन-पाठन वाधित हो रहा है।

You May Also Like