पर्यटन प्रर्दशनी के समापन पर मसूरी पंहुचे सतपाल महाराज, कहा- पर्यटन के बढावे के लिए सरकार गंभीर

Please Share

मसूरी: गढवाल मंडल विकास निगम व संस्कृति विभाग के सौजन्य से लगी पर्यटन प्रर्दशनी के समापन पर मसूरी पंहुचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कई धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन पर आधारित प्रर्दशनी में लगे चित्रों का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पर्यटक उत्तराखंड के उन स्थानों से भी रूबरू हो पायेगा, जिसके बारे में उन्हे जानकारी नही रहती है।

आयोजित प्रर्दशनी में उत्तराखंड के कई धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों के चित्रों के माध्यम से सैलानियों को जानकारी देने का काम किया गया। मसूरी आये सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संम्भावनायें है, जिसके बढावा के लिये सरकार गंम्भीर है।

उन्होने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल हैं जो पर्यटकों की नजर से दूर हैं। ऐसे स्थलों तक सैलानी कैसे पंहुचें इसके लिये पर्यटन विभाग ठोस रोड मैप तैयार कर रहा है। साथ ही कहा कि जार्ज ऐवरेस्ट एक ऐतिहासिक जगह है जिसका विकास सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुये किया जायेगा। कुछ मामले एनजीटी में रूके होने के कारण तीव्रता नही आ पा रही है लेकिन जल्द ही सभी चीजें सही हो जायेगी।

You May Also Like