प्रद्युमन हत्याकांडः पुलिस के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेगा आरोपी बनाया गया कंडक्टर!

Please Share
नई दिल्ली। भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में 11वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई शुक्रवार सुबह उसे दिल्ली स्थित अपने हेडक्वार्टर ले जाकर पूछताछ कर रही है। वहीं आज आरोपी कंडक्टर जमानत के लिए आवेदन कर सकता है।गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए कंडक्टर अशोक के वकील ने आज कहा कि जैसे ही क्लोजर रिपोर्ट फाइल की जाएगी हम तुरंत अशोक की रिहाई के लिए कोर्ट में अपील करेंगे और जब वह छूट जाएगा तो हम गुरुग्राम पुलिस और रायन इंटरनेशनल पर मानहानि का केस दायर करेंगे। इस मामले में संभवतः सीबीआई आज आरोपी छात्र को स्कूल ले जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट कर सकती है।फिलहाल छात्र से पूछताछ कर इसमें और लोगों या अन्य छात्रों के शामिल होने की भी बात जानने की कोशिश की जा रही है।सूत्रों के अनुसार पीटी टीचर और माली ने लोकल पुलिस को जो बयान दिया था सीबीआई उसकी भी जांच कर रही है।हैलो उत्तराखंड न्यूज से बातचीत में पुलिस कमिश्नर गुरूग्राम ने कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सीबीआई जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने आरोपी बनाए गए कंडक्टर द्वारा पुलिस के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने संबंधी सूचना पर फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार किया।

You May Also Like

Leave a Reply