प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घण्टों में भारी बारिश की आशंका, 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Please Share

देहरादून: प्रदेश में राजधानी समेत कई जिलों में हो रही लगातार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। भारी बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं। सड़कों पर घण्टों तक जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा कई मकानों में पानी घुसने से लोगों को परेशानियां हो रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में तो बारिश ने बुरी तरह अपना कहर बरपा रखा है। भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों की सड़कें भूस्खलन आने से अवरूद्द पड़ी हैं। साथ ही कई जगह बादल फटने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। हालांकि लोगों को अभी भी इस भारी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है।

मौसम विभाग ने अगले घंटे तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसके चलते शासन  13 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।  आपदा सचिव अमित ने अगले तीन दिनों तक सभी जिलाधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

You May Also Like