प्रदेश के इस युवा को मिला राष्ट्रीय युवा एथिलीट चैम्पियनशिप की दस हजार मीटर दौड में दूसरा स्थान…

Please Share

रूद्रप्रयाग: 15वीं राष्ट्रीय युवा एथिलीट चैम्पियनशिप की दस हजार मीटर दौड में रजत पदक पाने वाले घोलतीर निवासी अंकित रावत रविवार को अपने घर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। बता दें कि अंकित स्पोर्टस कॉलेज हल्द्वानी में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र है और प्रतियोगिता के लिए अंकित का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था। गुजरात के बडौदरा में सम्पन्न हुई चैम्पियनशिप में अंकित को दूसरा स्थान मिला है।

स्थानीय विधायक भरत चौधरी ने अंकित को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम भी रौशन हुआ है। उन्होंने कहा कि अगले विधान सभा सत्र में वह प्रदेश के ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए अलग से नीति बनाने की मांग करेंगे जिससे संसाधनों के अभाव में प्रतिभाएं पिछड न सकें। अंकित के पिता को अपने बेटे की इस जीत पर गर्व है और उनका सपना है कि उनका बेटा देश के लिए खेले और जीत हासिल कर अपने देश का नाम पूरे विश्व में रौशन करे। वहीं अंकित का कहना है कि देश की टी-शर्ट के साथ दौड़ना उनका सपना है और वह आगे भी इसके लिए कड़ी मेहनत करेगें। जिससे आने वाले दिनों में उन्हें देश की टीम में प्रतिभाग करने का मौका मिल सके और वो देश के लिए पदक हासिल कर सकें।

You May Also Like