प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा जुमलेबाजी के अलावा धरातल पर नहीं किया कुछ काम

Please Share

अल्मोड़ा: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार निशाना साधा। प्रदीप टम्टा ने हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरी तरह असफल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने इन चार सालों में सिर्फ जुमलेबाजी के अलावा धरातल पर कुछ भी काम नहीं किया है। जिस कारण आज देश में किसानों और बेरोजगारों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

प्रदीप टम्टा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में कालेधन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी तो की लेकिन नोटबंदी से कालधन तो खत्म नहीं हुआ बल्कि लाखों लोग बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन रोजगार देने के बजाय उन्होंने 4 सालों में केन्द्र से खाली सरकारी पदों को खत्म करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केन्द्र की इन सभी असफलताओं को लेकर 2019 में जनता के बीच जाएगी जिसमें जनता को केन्द्र की विफलताओं के बारे में बताया जाएगा।

You May Also Like