उत्तराखंड: पुलिस चौकियों में भी डेंगू का कहर, छह सिपाहियों में डेंगू की पुष्टि

Please Share

देहरादून: शहर में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कई कोशिशों के बावजूद आए दिन नए डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीँ अब डालनवाला कोतवाली में भी अचानक डेंगू ने कहर बरपा दिया। कई दिनों से बुखार से पीड़ित छह सिपाहियों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

डेंगू से ग्रस्त सभी सिपाही कोतवाली और इसके अंतर्गत तीन चौकियों से संबंधित हैं। जिसके बाद एहतियातन चौकियों और कोतवाली परिसर में दिन में दो बार फॉगिंग कराई जा रही है। बता दें, डालनवाला कोतवाली के अंतर्गत आराघर, करनपुर, हाथीबड़कला और नालापानी चौकी आती है। इनमें से हाथीबड़कला को छोड़कर बाकी तीनों चौकियों में तैनात छह सिपाही बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे।

You May Also Like