प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा पड़ोसी देश के मंसूबे नहीं होंगे पूरे

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में मारे गए आतंकियों के प्रति शोक व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि, आज देश का खून खौल रहा है। इसके लिए दोषियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी।  उन्होंने ऐलान किया है कि, सैनिकों को खुली छूट दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से साफ है कि, भारतीय सैनिक अब आतंकियों से सीधा मुकाबला करेंगे। पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, दुख की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ है।

उन्होंने कहा कि आतंकियों को अपनी इस गलती की बड़ी कीमत चुकानी होगी। ‘लोगों का खून खौल रहा है और यह मैं समझ रहा हूं। हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है।’
उन्‍होंने कहा कि मैं देश को भरोसा देता हूं ,आतंकियों को छोडूंगा नहीं। आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। हम पड़ोसी देश के मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने देंगे।

You May Also Like