रुद्रपुर: पीएम मोदी के दौरे को लेकर काले झंडे दिखाने पर कांग्रेसी गिरफ्तार

Please Share

रुद्रपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर दौरे का विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर पहुँचे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के दौरे का विरोध करते हुए काले झंडे भी दिखाए। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी के विरोध में रुद्रपुर आगमन पर उनका विरोध किया जा रहा है। साथ ही कहा कि, हरिद्वार तथा उत्तरप्रदेश के सीमांत क्षेत्र सहारनपुर में जहरीली शराब से 150 से अधिक लोगों की असमय मौत हो गई है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर संवेदना व्यक्त करने की जरूरत तक नहीं समझी। दोनों राज्यों की सरकारें भी संवेदनहीन बनी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने किसानों के कर्ज माफ करने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान का वायदा किया था। आज राज्य की भाजपा सरकार को दो साल होने को हैं। अभी तक न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ है और न ही गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हो पाया है। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, राफेल लडाकू विमान खरीद में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार उजागर होने से मोदी सरकार की पोल खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार में लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं।

You May Also Like