पिछले 1 महीने से बंद सड़क, ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Please Share

पिथौरागढ़: जनपद में नेपाल सीमा से सटे गांवों को जोड़ने वाली तड़ेमियां-रावतगढ़ा सड़क 20 दिनों बाद भी नहीं खुल पाई है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सड़क के न खुलने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों का कहना है कि नेपाल सीमा से लगे दर्जनों गांवों के लोग तड़ेमियां-रावतगढ़ा सड़क से आवाजाही करते हैं। ये सड़क पिछले एक माह से बंद पड़ी हुई है। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां मरीजों को डोली में डालकर जिला मुख्यालय तक पहुंचाना ग्रामीणों की मजबूरी बन गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खोले जाने की मांग को लेकर पांच दिऩे पहले भी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने मांग रखी थी। जिलाधिकारी ने जल्द सड़क खुलवाने का भरोसा भी दिया था। लेकिन विभागीय अधिकारयों की हीला हवाली के कारण सड़क नहीं खुल पा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द सड़क नहीं खोली जाती है तो ग्रामीण इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

You May Also Like