10 महिनों से वृद्धावस्था पेंशन नही मिलने से परेशान बुजुर्ग डीएम से मिले

Please Share

पिथौरागढ़: जिले के मूनाकोट विकास खण्ड के सिलोनी गांव के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग पिछले 10 महिनों से वृद्धावस्था पेंशन नही मिलने से परेशान हैं। अपनी पेंशन को लेकर दर्जनों बार समाज कल्याण विभाग के चक्कर काटने के बाद भी जब पेंशन नही मिली, तो परेशान होकर 80 साल के दिवानी राम जिलाधिकारी से पेंशन दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।

बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि, पिछले साल अगस्त के महीने से उनको पेंशन नही मिली है। अपनी इस समस्या को लेकर वो लगातार कभी समाज कल्याण विभाग, तो कभी बैंक के चक्कर काट परेशान हो गये हैं। मंगलवार को  अपनी अन्तिम आस लेकर जिलाधिकारी से पेंशन दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि उनकी कोई सन्तान नही है, वो और उनकी पत्नी इसी पेंशन के सहारे अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं।

मामले में प्रभारी जिलाधिकारी का कहना है कि, पेंशन के प्रकरण को लेकर वृद्ध व्यक्ति उनसे मिले हैं। उनके द्वारा समाज कल्याण विभाग को दो दिनों के भीतर इनके खाते मे पेंशन भेजने के लिये निर्देशित किया गया है।

You May Also Like