पिथौरागढ़ से शुरू हुई हवाई सेवा, पहली उड़ान से दिखे सभी खुश, हुआ जोरदार स्वागत

Please Share

पिथौरागढ़: ‘उडान’ योजना के तहत गुरूवार को देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा शुरु हो गई है। ठीक 10 बजकर 23 मिनट पर नैनीसैनी हवाई अड्डे पर देहरादून से नैनीसैनी हवाई अड्डे ये उडा़न पहुची। जहां पारम्परिक तरीके से छोलिया नृत्य व डोल-दमाउ के साथ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया।

पहली फलाइट मे प्रदेश के वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक प्रकाश पंत भी शामिल रहे। इस मौके पर प्रकाश पंत ने कहा कि, आज पिथौरागढ़ के लिये ऐतिहासिक क्षण है। साल 1994 मे देखा गया सपना आज साकार हुआ है। इसलिये यहां की जनता को एक एतिहासिक सौगात मिली है। आज का दिन पिथौरागढ़ के इतिहास मे दर्ज हो गया है।

वहीँ पहली उडा़न से देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचे यात्रियों ने कहा कि आज का दिन उनके लिये कभी न भूलने वाला पल है। हर यात्री के चेहरे पर पहली फलाइट का हिस्सा बनने की खुशी साफ दिख रही थी।

इसके आलावा कम्पनी के पायलट का कहना है कि, आज पहली उडान के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां के लोगों की खुशी और स्वागत देखकर वो गदगद है। भविष्य मे उनकी कम्पनी और भी बेहतर हवाई सेवा देने का प्रयास करेगी।

पहली उडा़न मे देहरादून जाने वाले यात्री भी काफी खुश नजर आये। देहरादून जाने के लिये ये यात्री सुबह से ही हवाई अड्डे पहुंच गये थे।

You May Also Like