पेड़ गिरने से घंटों तक मार्ग व बिजली आपूर्ति बाधित, कई जगह भूस्खलन से बढ़ी परेशानियां

Please Share

मसूरी: बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी में भी भारी बारिश के चलते कहीं भूस्खलन होने से नुकसान हुआ है, तो कहीं पेड़ गिरने से घंटों तक मार्ग बाधित रहा। यहां माल रोड पर एक पेड़ के रोड के बीच में गिर जाने से घंटों तक मार्ग बाधित रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से एक लाइट का खम्बा भी टूट गया। साथ ही सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को भी हल्का नुकसान पहुंचा है।

वहीं पेड़ के गिरते समय कई सैलानी और स्थानीय निवासी भी सड़क से गुजर रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर और नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। और पेड़ को माल रोड के बिच हटाने में जुट गए। इसके अलावा बारिश की वजह से कई जगह पर भूस्खलन भी हुआ है। यहां सड़कों पर मलबा आने की वजह से कई मार्ग घंटों तक बाधित रहे।

You May Also Like