पाकिस्तान को भारत का जवाब, रद्द की ‘सदा-ए-सरहद’

Please Share

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली-लाहौर के बीच चलने वाली सदा-ए-सरहद बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद इस बस सेवा को बंद करने का फैसला किया था।

सदा-ए-सरहद सेवा की DTC बस दिल्ली से लाहौर हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती थी, जबकि PTDC बस लाहौर से दिल्ली हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती थी।

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद इस बस सेवा को बंद करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को इस मैत्री बस सेवा को सोमवार से निलंबित करने का ऐलान किया था।

दिल्ली लाहौर बस सेवा पहली बार फरवरी 1999 में शुरू हुई थी लेकिन 2001 में हुए संसद पर आतंकवादी हमले के बाद इसे निलंबित कर दिया गया था। जुलाई, 2003 में यह फिर शुरू हुई थी। इस साल फरवरी में पुलवामा आतंकवादी हमले और फिर जवाब में बालाकोट हवाई हमले के बाद दोनों देशों के संबंध खराब होने के बाद यह बस सेवा वैसे तो चलती रही लेकिन उसमें बहुत कम यात्री होते थे।

You May Also Like