पकिस्तान का भड़काऊ कदम, पाक प्रधानमंत्री गुलाम कश्मीर में मना रहे स्वतंत्रता दिवस, हुर्रियत नेताओं से मिलेंगे

Please Share

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से पकिस्तान की बौखलाहट बढती ही जा रही है। भारत से राजनीतिक और व्यापारिक सम्बद्ध खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने अब एक भड़काऊ कदम उठाया है। पाकिस्तान आज 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान गुलाम कश्मीर (PoK) के दौरे पर हैं। इमरान खान गुलाम कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में विधानसभा को संबोधित करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुलाम कश्मीर (PoK) की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री इमरान खान वहां सभी दलों और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलने वाले हैं। इमरान खान के दौरे पर गुलाम कश्मीर (PoK) में कश्मीरियों की भावनाओं को भड़काने की तैयारी है। इस दौरान पाकिस्तान ने गुलाम कश्मीर (PoK) में अलगाववादियों के समर्थन में कई रैलियां आयोजित की हैं।

बता दें, इससे पहले पाकिस्तान जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जान के खिलाफ 15 अगस्त को काला दिवस मनाने का ऐलान कर चुका है, इस दिन भारत स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

You May Also Like