पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ के 4 जवान शहीद

Please Share

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए मंगलवार देर रात सीमा पर गोलीबारी की है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर सीमा पार से फायरिंग की है। पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के चार जवान शहीद, जबकि तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहीदों की पहचान असिस्‍टेंट कमांडेंट जीतेंद्र सिंह, सब इंस्‍पेक्‍टर रजनीश, असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर रामनिवास और कांस्‍टेबल हंसराज के रूप में हुई है।

पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के चार जवानों में एक असिस्टेंट कमांडेंट भी शहीद हुए हैं। बीएसएफ के जवानों की तरफ से पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बता दें  कि इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने पुलवामा के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पुलिस गार्ड पोस्ट पर भी हमला किया था जिसमें 2 जवान शहीद हो गये, जबकि मुठभेड़ के दौरान 3 जवान घायल हो गये।

You May Also Like