विकास प्राधिकरण की आड़ में पहाड़ की जमीने पूंजीपतियों को बेचने की योजना: यूकेडी

Please Share

पिथौरागढ़: विकास प्राधिकरण के मसले पर क्षेत्रीय दल यूकेडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी का कहना है कि, विकास प्राधिकरण की आड़ में पहाड़ की जमीनों को बड़े पैमाने पर पूंजीपतियों को बेचने की योजना है।

ऐरी ने कहा कि, बड़े प्राधिकरणों में विस्तार के लिए अब जमीनें नही बची है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों को भी प्राधिकरण के दायरे में लाया गया है। साथ ही ऐरी ने कहा कि प्राधिकरण के नाम पर किसी भी प्रकार का शुल्क वसूलना ग्रामीणों के साथ अन्याय है। गौरतलब है कि नेश्नल औऱ स्टेट हाईवे के 200 मीटर के दायरे में पड़ने वाले राजस्व ग्रामों को जिला विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है।

You May Also Like