ओएनजीसी मुख्यालय दिल्ली शिफ्ट होने की खबर पर सीएम ने की केन्द्रीय मंत्री से बात, जाने मंत्री क्या बोले..

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाचार पत्रों में ओएनजीसी मुख्यालय के दिल्ली शिफ्ट होने सम्बंधी खबर पर मंगलवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दूरभाष पर वार्ता की। प्रधान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि, ओएनजीसी मुख्यालय को दिल्ली शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा कि, ओएनजीसी के परमानेंट अकाउंट नंबर को भी उत्तराखण्ड से दिल्ली शिफ्ट नहीं किया जाएगा। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, ओएनजीसी का उत्तराखण्ड से बहुत पुराना और मजबूत सम्बंध है। ओएनजीसी और उत्तराखण्ड दोनों ही एक दूसरे के हितों के पूरक हैं। इस प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी जिससे उत्तराखण्ड को कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हानि होती हो।

You May Also Like