सेना की मनमानी पर ग्रामीणों का रोष

Please Share

पिथौरागढ़ : सेना की वन आर्चर कम्पनी को सिमलकोट की जमीन दिए जाने का विरोध तेज होने लगा है। प्रभावित ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में धरना देकर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गौचर-पनघट बिना ग्रामीणों की सहमति के सेना को दे दिए गए हैं, जिसके बाद ग्रामीणों के पास नाम मात्र की भी जमीन नही बची है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि उनकी जमीन अगर  वापस नहीं मिली तो, वह उग्र आंदोलन करेंगे। वहीँ जिलाधिकारी का कहना है कि सिमलकोट की जमीन को लेकर विवाद हल कर लिया गया है। पहले गांव की 9 हैक्टेयर भूमि वन आर्चर कम्पनी को दी गयी थी लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए 7 हैक्टेयर भूमि गांव को वापस दे दी गयी है।

You May Also Like

Leave a Reply