VIDEO: मसूरी: नये साल के जश्न के मौके पर पुलिस चौकन्ना, पियक्कड़ों पर कसेगी नकेल

Please Share

मसूरी: नये वर्ष के जश्न के लिये मसूरी में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। यहां सभी होटलो में बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है। नये वर्ष को सैलिब्रेट के लिये होटल व्यवसायी कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गये हैं। सैलानियों को आकर्षित करने के लिये अनेक प्रकार के पैकेज होटल व्यवसायियों द्वारा दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही नये साल के जश्न के मौके पर मसूरी में पुलिस की भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

पियक्कड़ों और हुडदंगियों से निपटने के लिये मसूरी पुलिस पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। यहां मालरोड से लेकर शहर के हर कोने पर पुलिस तैनात की गई है, जिसके लिये पर्याप्त पुलिस फोर्स मसूरी पंहुच चुकी है। व्यवस्थायें ना बिगडे जिसके लिये पुलिस ने पियक्कडों पर नकेल कसने के लिये एल्कोहल मीटर और चैकींग व्यवस्था कोल्हुखेत वैरियर से शुरू कर दी है। साथ ही जाम की स्थिति से निपटने के लिये किंक्रेग से लेकर प्रत्येक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है। वहीं बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात को डायर्वट भी किया जायेगा।

You May Also Like