नोएडा दौरे पर पीएम मोदी, दुनिया की इस सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन..

Please Share

नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नोएडा दौरे पर हैं। इस दौरान उनके साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी यहां दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सैमसंग की मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के बाद सैमसंग की सेक्टर 81 की यह यूनिट दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माण फैक्ट्री होगी।

नोएडा में पीएम मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये है। सैमसंग की इस फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण अनुमानित है। नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की 35 एकड़ में फैली है। यह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री बताई जा रही है। इस फैक्ट्री को दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनाया गया है। गौरतलब है कि यह मोबाइल फैक्ट्री 2005 में लागई गई थी, लेकिन पिछले साल जून में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर नोएडा संयंत्र में विस्तार करने की घोषणा की थी। भारत में यह कंपनी इस समय 6.7 करोड़ स्मार्टफोन बना रही है और नए प्लांट के चालू हो जाने पर यहां तकरीबन 12 करोड़ मोबाइल फोन बनाए जाएंगे।

You May Also Like