निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत, हादसे में कई लोग दबे

Please Share

गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें ढहने का शोर अभी थमा भी नहीं था कि रविवार देर शाम गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में गिरी पांच मंज़िला ये इमारत गैरकानूनी तरीके से बनाई जा रही थी। पिछले कई महीने से यहां निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं बिल्डिंग के गिरने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं मौके पर मलबा हटाने का कार्य और बचाव अभियान तेजी से जारी है। इसमें स्‍थानीय प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी से मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है। गौरतलब है कि इससे पहले 17 जुलाई की रात ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में भी इसी तरह दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।

You May Also Like