निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई

Please Share

नैनीताल: राज्य में चल रही निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने पूरे मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को 24 घंटे के भीतर पहाड़ में यात्रियों की सुविधा के लिये उठाये गए कदमों की जानकारी देने के लिए कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने सरकार को मंगलवार तक इस मामले में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं ।  मंगलवार को इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि पहाड़ में यात्रियों की बडी परेशानियों को देखते हुए हल्द्वानी के नीरज तिवाड़ी ने जनहित याचिका दाखिल की है।  याचिका में उन्होंने निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल को जल्द खत्म करने की मांग है। याचिका में कहा गया है कि केमू, जेमू व आर्दश मोटर पहाड़ की लाइफ लाइन हैं। पहाड़ के रूटों पर सिर्फ 10 फीसद सरकारी बसों का संचालन होता है। 90 प्रतिशत परमिट इन निजी बस ऑपरेटरों के पास ही है।  इसके अलावा याचिका में कहा गया है कि सभी बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। इसके चलते रोडवेज बसों में ओवरलोडिंग से हादसों का खतरा बना है। वहीं, यात्रियों को ट्रक के साथ अन्य यातायात के साधनों में सफर करना पड़ रहा है। याचिका में मांग की गई है कि सरकार को हड़ताल खुलवाने के लिए निर्देश दें। साथ ही हड़तालियों पर एस्मा लगाई जाए। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ में हुई। कोर्ट की सख्ती के बाद हड़ताल खत्म होने के कयास लगने लगे हैं।

You May Also Like