न्यूजीलैंड: मस्जिद में गोलीबारी से 49 लोगों की मौत, हमलावर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

Please Share

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में शुक्रवार को कम से कम एक बंदूकधारी के हमले में 49 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस गोलीबारी को न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक बताया। मस्जिदों में दोपहर को जब हमला हुआ, उस समय लोगों की भीड़ वहां जुम्मे की नमाज के लिए एकत्र थी और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य वहां पहुंच रहे थे। वहीं, न्यूजीलैंड की पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

इससे पहले न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा था कि मस्जिद में हुई गोलीबारी में 40 लोगों की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैँ। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में गोलीबारी करने वाला हमलावर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है।

You May Also Like