न बयान बदला न शुरू हुआ सौंदर्यीकरण!

Please Share

मसूरी: पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण का काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है। पहाड़ों की रानी मसूरी में वीरान पड़ा भट्टा फॉल न जाने कब तैयार होगा, लेकिन मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल का कहना है कि जल्द ही भट्टा फॉल सैलानियों को समर्पीत कर दिया जायेगा। मसूरी पालिकाध्यक्ष ने साल शुरू होने से पहले कहा था कि साल के शुरुआती दिनों में फॉल के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा। लेकिन साल का एक माह बीत जाने के बाद भी न पालिकाध्यक्ष का बयान बदला और न ही काम शुरू हुआ। एक बार फिर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि फॉल की कुछ जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा किया गया है, जिसके कारण सौंदर्यीकरण का काम कार्य लंबित है। 

सालों से वीरान पड़े भट्टा फॉल पर सैलानी तो आते है मगर नाखुश होकर ही लौट जाते है। भट्टा फॉल कब एक बार फिर तैयार हो कर सैलानियों का मन आकर्षित करेगा, यह कह पाना मात्र एक जल्दबाजी होगी। फॉल मसूरी से मात्र 8 किलोमीटर पहले है, जो प्रमुख मार्ग से डेढ़ किलोमीटर निचे है। जहां एक खूबसूरत झरना है जो ऊँचे पहड़ों को चीरते हुए निचे गिरता है, साथ ही छोटे-छोटे झरनों की कलकल भाग दौड वाली जिंदगी को अलग सुकून देती है।

You May Also Like

Leave a Reply