‘नेशन फर्स्ट’ थीम के अर्न्तगत चौबटिया मिनी मैराथन का आयोजन, सभी ने बढ़-चढ़ किया प्रतिभाग

Please Share

रानीखेत: भारतीय सेना की सेंट्रल कमाण्ड के अन्तर्गत गरूड़ डिवीजन द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2018 के उपलक्ष्य में चौबटिया मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारम्भ पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एमसी भण्डारी, केआरसी कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर जीएस राठौर और कांगो ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर विजय काला ने किया।

मैराथन दौड़ में रानीखेत, चौबटिया व आसपास के क्षेत्रों के सभी आयु वर्गों में महिला, पुरूष, बच्चे व वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस दौड़ में 1,571 नागरिक तथा सैनिकों ने भाग लिया। इस दौरान कांगो ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर विजय काला ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए और कहा कि, ‘नेशन फस्ट’ की थीम के अर्न्तगत मिनी मैराथन का उद्देश्य नागरिकों में एकता व राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि, मौसम खराब होने के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, यह बहुत सराहनीय है। कार्यक्रम में अंर्तराष्ट्रीय मैराथन धावक अंगद कुमार भी शामिल हुए।

You May Also Like