नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, गई एक और जान…

Please Share

चंपावत: प्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसों की वजह से कई लोगों को बेवजह अपनी जान गवांनी पड़ती है, बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से इस ओऱ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ताजा मामला चंपावत के टनकपुर बनबसा एनएच 125 का है, जहां सोमवार सुबह महाराणा प्रताप गेट के समीप शिव मंदिर के पास एक कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बॉबी प्रकाश (27 वर्ष) पुत्र फकीर राम निवासी टनकपुर के रूप में हुई, वहीँ घायल व्यक्ति की पहचान सूरज गोस्वामी (26 वर्ष) पुत्र देव सिंह निवासी टनकपुर, के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसके बाद घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इस दौरान टनकपुर कोतवाली के कोतवाल अरूण कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं करवाया गया है। जैसे ही मृतक के परिजनों द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया जाता है, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि पिछले  कुछ दिनों बनबसा-टनकपुर के बीच इसी सड़क पर 11 पूर्णागिरि तीर्थ यात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

हैलो उत्तराखण्ड न्यूज के लिए

दीपक फुलेरा की रिपोर्ट

You May Also Like