मरीज को लेकर लौट रही कार गिरी नहर में, 3 की मौत, 2 घायल, 1 लापता

Please Share

विकासनगर में बीती देर रात मटक माजरी गांव के पास एक सफेद रंग की कार शक्ति नहर में गिर गई।  सूचना पर मय फोर्स/जल पुलिस,  आपदा उपकरण मौके पर पहुँचे। जहां पर दो व्यक्ति  गणेश पुत्र चंद्रमोहन निवासी ग्राम जावल पोऑ. स्यालना, जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 46 वर्ष, (कार चालक) और संजय कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम उदय रामपुर कलालघाटी, थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल मौजूद मिले।

जिन्होंने बताया कि हम लोग इस कार संख्या सीएच01बीएन-1622 से पीजीआई चंडीगढ़ से मरीज मतीदास को लेकर अपने घर कोटद्वार जा रहे थे कि, अचानक कार के सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में हमारी कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई। हम दोनों लोग तैरकर बाहर आ गए। इस कार में हमारे साथ चार अन्य लोग भी थे,  रात्रि में काफी प्रयास के बाद भी नहर में गिरी कार का कुछ पता नहीं चला। सुबह जल व थाना पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया, जिसमें दो पुरुष व एक महिला का शव बरामद हुए।

वहीँ एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम करवाया जा रहा है। पीएम के बाद शव उनके परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

मृतक में मती दास पुत्र रमीदास निवासी ग्राम उदय रामपुर कलालघाटी, थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल, उम्र 72 वर्ष, दर्शनी देवी पत्नी मती दास निवासी ग्राम उदय रामपुर कलालघाटी, थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल, उम्र 62 वर्ष, विमलेश पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम मढाली, थाना रिखणीखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल, उम्र 23 वर्ष शामिल हैं। लापता व्यक्ति में गुड्डू उर्फ हरिश चंद्र निवासी ग्राम उदय रामपुर कलालघाटी, थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल, उम्र 36 वर्ष है। घायलों में गणेश पुत्र चंद्रमोहन निवासी ग्राम जावल पो.ओ. स्यालना जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 46 वर्ष कार चालक, संजय कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम उदय रामपुर कलालघाटी थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।

You May Also Like