मसूरी में लगा दुनिया का पहला अनोखा प्राईवेट टेलीस्कोप, जानिए विशेषता..

Please Share

मसूरी: मॉल रोड पर गढवाल टैरेस में आकाशीय घटनाक्रम को नजदीकी से देखने के लिये पहली बार एक विशालकाय टेलीस्कोप लगाया गया। इस शक्तिशाली दूरबीन से बृहस्पति गृह और उसके ईर्द-गिर्द चार चंन्द्रमा सहित शनिग्रह और उसके रिंग्स आसानी से देखे जा सकते हैं। हालाँकि आकाशीय पिंन्डों की हरकत इस दुरबीन से रात के समय साफ देखा जा सकता है।

वहीं मसूरी आये पर्यटकों ने इस दूरबीन से हिमालय की कंदराओं व दून घाटी के विंहगम दृश्यों को नजदीकी से देखा है। दर्शक सुनैना और चांदनी ने बताया कि, इस प्रकार की दूरबीन उन्होने पहली बार देखी है जो बहुत ही पॉवरफुल है और इसकी क्षमता काफी ज्यादा है। वहीं वैज्ञानिक अमित कौशिक ने बताया कि यह दुनिया का प्रथम प्राईवेट टेलीस्कोप है जिससे बृहस्पति ग्रह और शनिग्रह के सभी पिंडों को देखा जा सकता है और इसकी क्षमता को घटाया बढाया भी जा सकता है। उन्होने बताया कि मसूरी से 8 लडको को इस टेलीस्कोप की जानकारी दी जायेगी और कॉम्पिटीसन का आयोजन किया जायेगा और जितने वालो को नासा भेजा जायेगा।

You May Also Like