मसूरी में किया गया गोल्डन कार्डों का वितरण

Please Share
मसूरी: सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत बनाये गए लगभग 800 से अधिक गोल्डन कार्डों का वितरण मसूरी के शगुन पेलेश में किया गया। जहाँ आये सैकड़ों लोगों ने कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सभी सुरक्षा कर्मियों को याद कर श्रदांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर सीएमओ एसके गुप्ता ने बताया कि, मसूरी में बनाए गए 800 गोल्डन कार्डों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक की गंभीर बीमारी का इलाज राज्य के किसी भी अस्पताल में निशुल्क हो सकेगा।
मसूरी के सरकारी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में 10 मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है। उसी प्रकार से सूबे के किसी भी अस्पताल में गंभीर बीमारी का इलाज होना संभव हो गया है। किसी भी अस्पताल में जाकर मरीज स्वास्थ्य  लाभ उठा सकेंगे।
वहीँ मोहन पेटवाल व मीरा सकलानी ने कहा कि, इस योजना से गरीब मरीजों की जानो को बचाया जा सकेगा।

You May Also Like