खराब मिड डे मील खाने से छात्र ने किया मना, प्रधानाध्यापिका ने पीट-पीट कर किया बेहोश

Please Share

देहरादून: राजधानी दून के डालनवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को मिड डे मील खाने से मना करने पर, प्रधानाध्यापिका ने नाबालिग को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायल नाबालिग को गंभीर हालत में कोरोनेशन अस्पताल भर्ती कराया गया। मामले में घटना से गुस्साए परिजनों व  लोगों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। आखिरकार घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।

वहीँ घटना के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मारपीट के आरोपी प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही बाल संरक्षण आयोग की टीम ने भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर नाबालिग से घटना की जानकारी ली है। जानकारी के मुताबिक, विद्यालय में बने मिड डे मील को राहुल पुत्र धर्मेंद्र, निवासी चूना भट्टा रायपुर ने घटिया बताते हुए खाने से इंकार कर दिया, जिस पर प्रधानाध्यापिका नसीम बानो ने छात्र राहुल की इस कदर पिटाई की, कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले में परिजनों द्वारा बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सीमा डोरा को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

You May Also Like