भारतीय विमानपतन प्राधिकरण की टीम देवभूमि में दे रही स्वच्छता का संदेश

Please Share
अल्मोड़ा: भारतीय विमानपतन प्राधिकरण की टीम इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत सपना पूर्ण करने के लिए उत्तखण्ड की पहाडी वादियों में घूम रही है। भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के जवानों ने इस बार साईकिल रैली के माध्यम से पहाडों के लोगों, स्कूलों, सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालयों में जा कर साफ-सफाई के बारे में बतायेगी। भारतीय विमानपतन प्राधिकरण टीम पंतनगर एयरपोर्ट से पहाड़ो में कठिन चढ़ाई कर वापस देहरादून एयरपोर्ट तक पहुचेगे। इसके लिए जवानों की यह टीम आज अल्मोड़ा पहुची,  जहां उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संन्देश दिया। और गन्दगी से होने वाली भंयकर बीमारीयों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने गन्दगी से होने वाली भंयकर बीमारी से बचने के उपाय भी बताए। इसके बाद भारतीय विमानपतन प्राधिकरण की टीम लोगों को स्वस्छता का संदेश देते हुए आगे को रवाना हुई।  भारतीय विमानपतन प्राधिकरण ने इसके लिए कई टीमें बनाई है, जो उत्तराखंड के कई रास्तो से होकर जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी।

You May Also Like

Leave a Reply