मसूरी में पर्यटकों को हो रही जाम से दिक्कतें, सैलानियों को मायूसी से लोटना पड़ा

Please Share

मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में आये दिन जाम से शहर हलकान है। पीक सीजन होने के कारण बड़ी तादाद में पर्यटकों का मसूरी आना शुरू हो गया है। जिस कारण मसूरी की हर सडकें वाहनों से रेंगते नजर आ रही है। सीजन के दौरान 6 से 7 किमी का जाम लगना आम बात हो गया है। दिन हो या रात जाम के कारण पर्यटकों को पूरा समय सडकों पर ही व्यतीत करना पड रहा है। आपको बता दें कि मसूरी लम्बे समय से  पार्किंग की समस्या से जूझती आ रही है। जिस कारण सीजन में वाहनों का बढता दबाव जाम का सबसे बड़ा कारक बना हुआ है।

वहीं विभिन्न शहरों से मसूरी की वादियों में छुट्टी बिताने का सपना लेकर आये पर्यटकों को जाम के झाम में समय बिताकर मायूसी के साथ वापस लौटना पड़ रहा है। मसूरी आने वाले सैलानियों का कहना है कि देहरादून से मसूरी आने पर उन्हे सड़को पर ही पूरा दिन व्यतीत करना पड़ रहा है। ट्रैफिक का कोई प्लान नही है और ना कहीं पार्किंग व्यवस्था है। वहीं कई लोगो का कहना है कि कई वाहन चालक मसूरी पंहुचने की होड में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करते है। जिससे अनावाश्यक जाम लग जाता हैं।

You May Also Like