मंत्री नहीं पढ़ पाईं गणतंत्र दिवस पर लिखा संदेश, कहा: कलेक्टर साहब पढ़ेंगे

Please Share

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, कमलनाथ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वे अपनी स्पीच पूरी नहीं पढ़ पाईं और बीच में ही उन्होंने कलेक्टर से उसे पढ़ने को कहा।

दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह में स्पीच दे रही थीं। वहां कंपू स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में वे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। झंडा वंदन के बाद इमरती देवी ने सीएम का संदेश वाचन शुरु किया तो उनको पढ़ने में बड़ी कठिनाइयां हुई। थोड़ी ही देर के बाद इमरती ने सीएम का संदेश वाचन पढ़ना बंद कर दिया और बाकी संदेश कलेक्टर से पढ़ाया। इमरती देवी कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री हैं। इस मामले में मंत्री की तरफ से सफाई भी सामने आई है। इमरती देवी ग्वालियर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान उन्हें वहां मौजूद लोगों को संबोधित करना था। हालांकि जैसे ही वह पोडियम पर भाषण पढ़ने आईं, वह उसे पढ़ने में अटकने लगीं। पास ही खड़े कलेक्टर ने उनकी मदद करनी चाही, जिसके बाद मंत्री ने कलेक्टर को ही भाषण पढ़ने के लिए दे दिया और खुद नीचे उतर गईं।

You May Also Like