मनोहर पर्रिकर की हालत नाजुक, दिल्ली से गोवा किया गया शिफ्ट

Please Share

नई दिल्ली: लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दिल्ली से गोवा ले जाया गया है। दरअसल आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसके बाद पर्रिकर को एयर एंबुलेंस के जरिए गोवा ले जाया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि मनोहर पर्रिकर का काफी वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद भी मुख्यमंत्री का गोवा में इलाज चलता रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि सीएम ऑफिस ने गोवा मेडिकल कॉलेज अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि पार्रिकर की सेहत को देखते हुए उनका यहीं पर इलाज जारी रखा जाए।

मनोहर पर्रिकर फरवरी के मध्य से ही बीमार हैं और उनका गोवा, मुंबई और अमेरिका के अस्पतालों समेत कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ है। लेकिन उनके हालत में खास सुधार नहीं हुआ। इससे पहले पर्रिकर ने शुक्रवार को बीजेपी की गोवा इकाई की कोर कमिटी के सदस्यों और गठबंधन सहयोगी दलों के मंत्रियों से एम्स में मुलाकात की थी। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने लंबित विकास कार्यों की भी समीक्षा की और अपने कुछ विभागों का कार्यभार मंत्रिमंडल के कुछ साथियों को बांटे जाने पर चर्चा की।

You May Also Like