मननमर्जी फीस वसूल रहा स्कूल, अभिभावकों ने की उचित कार्यवाही की मांग…

Please Share

पिथौरागढ़: जनपद के एक निजी स्कूल में बच्चों से मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है। वहीं जब अभिभावकों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। मामले को लेकर शुक्रवार को सभी अभिभावकों ने स्कूल द्वारा मनमर्जी फीस वसूलने औऱ स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुचित व्यवहार करने को लेकर जमकर विरोध किया।

अभिभावकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्कूल के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। अभिभवकों को कहना है कि स्कूल बच्चों को पढ़ाने के नाम पर मनमानी फीस ले रहा है। उन्होंने बताया कि इस वाबत जब स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अभिभावकों के साथ र्दुव्यवहार किया गया। साथ ही बच्चों को स्कूल से निकालने की बात भी कही गई। अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि उन्हें इस स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा एक कमेटी का गठन कर जांच बिठाई गई है। और जांच रिपार्ट आने के बाद स्कूल के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

You May Also Like