उत्तराखंड: मंगलवार से बारिश और ओलावृष्टि दे सकती है राहत

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम की असमानता बरकरार है। बीते दिनों बारिश के बाद मौसम कुछ सुकून देने लगा था, लेकिन एकाएक पारे में आए उछाल ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। आलम यह है कि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय शहरों में पारा तीस डिग्री सेल्सियस के पार है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को मौसम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है, लेकिन मंगलवार से प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दो दिनों में पारे की रफ्तार और बढेग़ी। इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है, लेकिन मंगलवार से मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

You May Also Like