मंदाकिनी के जलस्तर बढ़ने से फूले प्रशासन के हाथ-पांव

Please Share

केदारनाथ: बारिश के चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों से जारी बारिश से अब तक पहाड़ी क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। जिसमे कई जानमाल का भी नुकसान हुआ है।

वहीं बारिश के चलते एक बार फिर केदारनाथ क्षेत्र में लोगों के जहन में 2013 जैसी आपदा का खौफ है। लगातार हो रही बारिश के कारण यहाँ मंदाकिनी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। मंदाकिनी नदी के जलस्तर बढ़ने से सीतापुर स्थित निर्माणाधीन पार्किंग के पास सिंचाई विभाग की कई जेसीबी, ट्रक और अन्य मशीनें फंस गई। जिसके चलते विभाग व प्रशासन के भी व्यवस्था बनाने में हाथ पांव फूल रहे हैं।

You May Also Like