मलेशिया नौकरी करने गया वीरेन्द्र लापता , परिजनों ने ढूढने के लिए लगाई प्रशासन से गुहार

Please Share
बागेश्वर: विदेश में नौकरी दिलाने व् कबूतरबाजी का मामला जिले से सामने आया है। दरसल अब्रॉड मलेशिया नौकरी के वास्ते कार्य करने को गया एक गरुड़ ब्लॉक का रहने वाला युवक लापता हो गया। युवक के माता पिता युवक को ढूढने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे है। बैजनाथ के भकुनखोला के वीरेन्द्र कुमार 25 जनवरी 2019 को भूवनेश्वर से जहाज से मलेशिया नोकरी के लिए गया। इन सब में युवक के परिजनों से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक युवक ने साढ़े तीन लाख रुपये भी हड़प लिए।
वहीँ लापता युवक वीरेन्द्र के पिता किशन राम व मां गंगा देवी ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा है कि मलेशिया में दो माह काम करने के बाद उसे टार्चर किया जाने लगा। फिर अचानक उसका फोन बंद आने लगा। तब से अबतक उनकी अपने बेटे से बात नहीं हो पाई वो बेहद चिंतित है अपने बेटे को लेकर पिता किशनराम ने बताया कि वीरेन्द्र ने उन्हें फोन पर यह भी बताया था कि उसे सैलरी काफी कम दी जा रही है। बाद में उससे संपर्क ही बंद हो गया। जब उसने हमीरपुर के युवक से पुत्र के बारे में पूछा तो उसने वीरेन्द्र को दिल्ली लाने की बात कही। जब वह दिल्ली गया तो उसे गुमराह किया गया। कभी लापता होने की बात कही तो कभी कहा कि वह भाग गया हैं। किशन व  पत्नी के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने भी डीएम व एसपी से वीरेन्द्र की खोजबीन करने की गुहार लगाई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ  है  उन्होंने ने शासन -प्रशासन से वीरेंदर को सुरक्षित भारत लाने की मांग करी।

You May Also Like