आटे की होली खेल धूमधाम से मनाया लोसर

Please Share

उत्तरकाशी : डुंडा ब्लॉक के वीरपुर में भोटिया समुदाय के लोगों ने लोसर पर्व धूमधाम से मनाया। तीन दिनों तक चलने वाले इस लोक पर्व पर जहां दो दिनों तक बौद्ध पंचांग के अनुसार नए साल का समुदाय की ओर से भव्य स्वागत किया गया। वहीं इस पर्व के अंतिम दिन भोटिया समुदाय के लोगों ने आटे की होली खेली।
ऋतुराज बसंत के आगमन पर डुंडा, बगोरी, हर्षिल तथा जादुंग में बौद्ध पंचांग के अनुसार मनाये जाने वाला लोसर पर्व रविवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया। मेले में अंतिम दिन रविवार को बड़े उल्लास व उमंग के साथ जाड़ भोटिया समुदाय के लोगों ने आटे की होली का पर्व मनाया। इस होली में समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को पहले आटे का टीका लगाया और उसके बाद एक दूसरे के साथ आटे की होली खेली। इसके साथ ही धार्मिक आस्था के प्रतीक पुराने झंडों को जमीन में गाड़कर नए झंडे फहराए। इसके बाद दोपहर में भोटिया व जाड़ समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं आभूषणों के साथ सपरिवार रिंगाली देवी मंदिर में एकत्रित हुए। जहां पर सभी समुदाय के लोगों ने अपनी तथा क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए रिंगाली देवी की पूजा अर्चना की। वहीं इसके साथ ढोल-दमाऊ के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक वेशभूषा एवं गहनों से सज-धज कर रासो नृत्य किया।

You May Also Like

Leave a Reply