देहरादून: प्रापर्टी डीलर से लूट मामले में पुलिसकर्मीयों की कोर्ट में पेशी

Please Share

देहरादून: आईजी की गाड़ी में सवार होकर प्रापर्टी डीलर से नोटों भरा बैग लूटने के मामले में एसटीएफ ने तीन पुलिसकर्मियों और कांग्रेसी नेता अनुपम शर्मा को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों को रात में एसटीएफ आफिस से डालनवाला कोतवाली की हवालात में शिफ्ट कर दिया गया था।

आरोप है कि राजपुर रोड पर चार अप्रैल की रात पुलिस महानिरीक्षक की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने प्रापर्टी डीलर को आतंकित कर नोटों से भरा बैग लूट लिया था। मामले में तमाम साक्ष्य होने के बावजूद पूछताछ में आरोपी लूट की बात को खारिज करते रहे।

घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से जुड़े साक्ष्यों के बावजूद एसटीएफ के सामने लूट के आरोप को साबित करने की सबसे बड़ी चुनौती है। जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनुरोध पंवार भी बैग में मौजूद रकम को लेकर कुछ साफ नहीं बता पा रहे हैं। मामले में आरोपियों का लूट, साजिश और अपहरण की धारा में चालान किया गया है।

You May Also Like