लाइब्रेरी में किताबों की कमी के चलते फूटा छात्रों का गुस्सा

Please Share
मसूरी: मसूरी में एमपीजी कॉलेज की लाइब्रेरी में किताबों की कमी के साथ कई महत्वूपर्ण विषयों की किताबें ना होने के कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने में खासी दिक्कतें हो रही हैं, जिसको देखते हुए छात्रसंध अध्यक्ष रविन्द्र रावत और महामंत्री कपिल भंडारी द्वारा छात्रों के साथ मिलकर कालेज प्राचार्य एस.पी.जोसशी को जल्द कॉलेज में सैमेस्टर और महत्वपूर्ण विषयों की किताबें जल्द उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन दिया। वहीँ मांग है कि, 10 दिनों के भीतर कॉलेज में किताबे उपलब्ध कराई जाये, क्योकि इससे छात्रों को पढने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही छात्रों ने मांग पूरी  ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
छात्रसंध अध्यक्ष रविन्द्र रावत और महा सचिव कपिल भंडारी ने बताया कि पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष द्वारा कालेज हित में किसी प्रकार का काम नही किया गया वही कालेज में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं का आभाव है वही कालेज की लाइब्रेरी में किताबो  की  कमी है जिससे छात्रों को परिक्षा की तैयारी करने में खासी दिक्कतें हो रही है। छात्रों का कहना हे की अगर मांग पूरी नहीं हुई तो छात्र उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

You May Also Like