लगातार बारिश के चलते प्रभावित हो रही सरकारी बैठकें, जनता दरबार में फरियादियों की संख्या न्यून

Please Share

रूद्रप्रयाग: लगातार हो रही बारिश के चलते अब सरकारी बैठकें भी प्रभावित होने लग गयी हैं। जिले में तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश चल रही है जिसके चलते अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की संख्या न्यून रही।

पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में करीब 35 शिकायतें दर्ज की गयी, जिनमें ज्यादातर सड़क मार्ग टूटने और बारिश से भवनों और स्कूलों को खतरा बने होने की दर्ज की गयी है। जिले में अधिकांश ग्रामीण मोटर मार्ग भारी मलबा आने और कई स्थानों पर सड़क के टूट जाने से रास्ते बन्द चल रहे हैं जिसके चलते ग्रमीण क्षेत्रों का सम्पर्क मुख्यालय से कट चुका है औऱ ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग भी बार-बार बाधित हो रहा है बावजूद इसके राजमार्ग को खोलने के साथ ही ग्रामीण मोटरमार्गों को भी यातायात के लिए खोलने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, पानी की समस्या, आवास की मांग आदि के मामले भी सामने आये हैं जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like