लेह में निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जीते सभी 13 वार्ड, भाजपा शून्य, अन्य जगह मतगणना जारी..

Please Share

जम्मू-कश्मीर: लेह में कांग्रेस ने शहरी निकाय चुनावों में लेह निगम समिति के सभी 13 वार्डों में जीत हासिल कर ली है। यहाँ भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई। जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव में चार चरण में 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। इन चारों चरणों में कुल 56.7% वोटिंग दर्ज की गई। घाटी की दो बड़ी पार्टियों- नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनावों का बहिष्कार किया है। इस बीच चुनाव में सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है। बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

मतगणना ताजा अपडेट:

 

– जम्मू में भाजपा भारी बढ़त की ओर, घाटी में कुछ उम्मीदवार 3 से 10 वोटों से जीते

– श्रीनगर में निर्दलीय और भाजपा के उम्मीदवारों को बीच कांटे की टक्कर है।

– अनंतनाग में भाजपा सात सीटें जीती हैं।

– उड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार छह सीटें जीते हैं जबकि निर्दलीय 13 वाडोर्ं में से सात वार्ड जीत चुके हैं।

– गांदरबल के 17 वाडोर्ं में से 13 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं जबकि कांग्रेस और भाजपा दो-दो जीते हैं।

– घाटी में अधिकतर वार्डों में जीत का अंतर बहुत कम है। कुछ उम्मीदवार तीन से 1० वोटों से जीते हैं।

– बनिहाल में कांग्रेस सभी सातों सीट जीत चुकी है।

– कठुआ और हीरानगर में भाजपा 13 सीट जीत चुकी है। कांग्रेस आट और निर्दलीय सात वार्ड जीत चुके हैं।

– भदरवाह नगर निकाय सीट पर कांग्रेस छट सीटें, भाजपा तीन और निर्दलीय चार सीटें जीते हैं।

– किश्तवाड़ में निर्दलीय उम्मीदवार नौ सीटें जीते हैं जबकि कांग्रेस अब तक घोषित नतीजों में 10 में से एक पर जीती है।

– सुबह 11 बजे तक भाजपा 33 वार्डों में से 23 वार्ड जीत चुकी है जबकि कांग्रेस आठ सीट और निर्दलीय उम्मीदवार दो सीट जीत चुके हैं।

– कांग्रेस ने बडगाम के गद्दी मोहल्ला, खानपोरा, वहादतपोरा, बाज़ार मोहल्ला, करीपोरा और खरपोरा के नगरपालिका वार्ड जीत हसिल की

– भाजपा ने बडगाम के नारिसपोरा, हाउसिंग कॉलोनी ओमपोरा, डोबी मोहल्ला और मोहनपोरा म्यूनिसिपल वार्ड पर जीत दर्ज की

You May Also Like