कुमायूं रेजीमेंट सेंटर के 155 रिक्रूट हुए भारतीय सेना में शामिल

Please Share

रानीखेत: सोमनाथ मैदान में केआरसी के शपथ ग्रहण समारोह में थल सेना में शामिल होने के लिये 155 जवानों ने देश पर मर मिटने की शपथ ली। सेना की पासिंग आऊट परेड की सलामी मुख्य अतिथि सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ली। इनके साथ केआरसी कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर जीएस राठोर भी मौजूद रहे। ले.ज. भूपेन्द्र सिंह शेरावत ने सीएम का स्वागत किया।

सेना के कार्यक्रम में सीएम ने करीब 60 करोड़ से निर्मित होने वाली कोसी-भुजान पेयजल योजना के प्रारम्भ किये जाने की घोषणा की। इस योजना में सेना का भी 13 करोड़ का योगदान है। इस योजना के कार्यरत हो जाने के बाद रानीखेत क्षेत्र की पेयजल समस्या काफी हद तक ठीक हो जायेगी। वहीं नये जिलों के निर्माण को लेकर पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि, कोई नये जिले नही बनाये जायेगें। इस समय केवल विकास कार्यो पर ध्यान दिया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की 2 बड़ी नदी रिस्पना व कोसी हैं। पानी के श्रोत सूखते जा रहे हैं, हरेला पर इन नदियों के आसपास जमकर वृक्षारोपण किया जायेगा। सीएम के साथ भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट व मसूरी विधायक गणेश जोशी भी यहाँ पंहुचे।

You May Also Like