देहरादून: किट्टी/कमेटी कर ज्यादा पैंसों का लालच देकर की लाखों की ठगी, गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: थाना कैंट के अंतर्गत 30 नवंबर को वादिनी पुष्पा जोशी पत्नी भीम दत्त जोशी निवासी मकान नंबर 03, आकाशदीप कॉलोनी चकराता रोड, थाना कैंट देहरादून द्वारा थाना कैंट में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 185/18 धारा 420/406/323/504/506 आईपीसी पंजीकृत कराया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि, एक महिला मीरा रानी व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा वादिनी व उसके परिचित व रिश्तेदारों को बहला-फुसलाकर तथा धोखे में रखकर किट्टी/कमेटी डालने को उकसा कर तथा जमा रकम के बदले बढ़ी हुई रकम वापस करने का लालच देकर कमेटियां डलवाई गई।

वादिनी मुकदमा द्वारा खुद व अपने परिचित और रिश्तेदारों की भी कमेटी डलवाई गई जो लगभग 120 सदस्यों द्वारा अभियुक्त मीरा देवी के यहां पर कमेटियां डाली गई, जिसमें 1 हज़ार से 10 हज़ार की मासिक किस्तों के द्वारा 15 लाख, 35 हजार रुपए जमा कराया गया। उक्त स्कीम 21 महीने की दर्शा कर अभियुक्त गण द्वारा पीड़ितों से पैसा जमा करवाया गया, परंतु पीड़ितों की किस्ते पूर्ण होने पर वादिनी व पीड़ितों द्वारा पैसे मांगने पर अभियोग में नामजद अभियुक्तों द्वारा वादिनी व पीड़ितों को पैसा देने से साफ इनकार कर उक्त रकम 15 लाख 35 हजार का गबन कर लिया तथा पैसा मांगने पर अभियुक्तों द्वारा वादिनी व पीड़ितों को डराया धमकाकर उनके साथ मारपीट व गाली गलौज की गई।

अभियोग की विवेचना के लिए कार्यवाही करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर बयान वादिनी अंकित किए गए। दस्तावेजी साक्ष्यों का अवलोकन तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर अभियोग में धारा 120बी आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। उक्त अभियोग में आज अभियुक्त गण के मकान पर दबिश दी गई, जहां से अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गण काफी दिनों से किट्टी पार्टी के नाम पर लोगों से पैसे इकट्ठे कर हड़प लेने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार देहरादून में दाखिल किया गया।

मामले में मीरा रानी पत्नी गोपाल सिंह निवासी 531/1 शांति विहार कॉलोनी, गोविंदगढ़, थाना वसंत विहार, देहरादून, अमित कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी उपरोक्त, सुमित कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी उपरोक्त अभियुक्त गण हैं।

You May Also Like