खास है सोनम-आनंद की “आनंद कारज” शादी

Please Share

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता की अभीनेत्री बेटी सोनम कपूर के फैन्स को जिस दिन का इंतजार था, आज वह दिन आ ही गया है। अभीनेत्री सोनम और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सोनम की शादी के फंकशन्स उनकी मौसी कविता सिंह के बंगले में होंगे। वहीं, सोनम की शादी सिख रिति-रिवाजों के अनुसार होगी। शादी में ये जोड़ा केवल चार फेरे लेगा। शादी के इनविटेशन कार्ड के मुताबिक मेहमानों का ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस रखा गया है। रस्में शुरू हो चुकी हैं, स्टेज तैयार हो चुका हैं। रश्तिेदार और दोस्त पहुंचने लगे हैं।

सोनम, “आनंद कारज” विवाह करेंगे। आनंद कारज का अर्थ होता है खुशी का कार्य। आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्कुल अलग माना जाता है। इस शादी में लग्न, मुहूर्तए शगुन, अपशगुन, नक्षत्र देखना, कुंडली का मिलान आदि करना जरूरी नहीं होता। सिख गुरुओं के अनुसार पारीवारिक जीवन काफी जरूरी होता है। इसलिये शादी को शुभ कार्य का दर्जा दिया गया है। सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्था रखते हैं वे आनंद कारज करते हैं। उनके लिये हर दिन पवित्र होता है।

You May Also Like