केंद्रीय मंत्री ने 300 से अधिक बिशप को पत्र लिखकर गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

Please Share

नई दिल्ली: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपनी उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने क्रिसमस से पहले 300 से ज्यादा चर्च के बिशप्स को पत्र लिखा है। इसमें अल्फोंस ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है कि चर्च की तरह ही पीएम भी देश के गरीबों की सेवा कर रहे हैं जो ईश्वर की सेवा से कम नहीं है।

अल्फोंस ने इस लेटर में लिखा, ‘क्रिसमस की बधाई, हर वक्त से ज्यादा दुनिया को साथ आने की जरूरत है, दीवारें बनाने की नहीं। ईश्वर कहते हैं कि आप जो भी गरीबों के लिए करते हैं, ईश्वर के लिए करते हैं। जब भी चर्च में कोई समस्या हुई, मैंने आगे आते हुए कदम उठाए हैं और संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं और ज्यादातर समय हमें समाधान भी मिला है।’

बीजेपी सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी इस लेटर में देते हुए अल्फोंस ने स्वच्छ भारत से लेकर 10 अन्य योजनाओं की जानकारी दी है और बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। पत्र में मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया गया है, जिनमें  9.5 करोड़ शौचालयों का निर्माण। 5.8 करोड़ लोगों को फ्री में एलपीजी सिलेंडरों का वितरण। 30 करोड़ से ज्यादा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए। 5,33,676 करोड़ गरीब लोगों के खाते में पैसों को सीधे  ट्रांसफर किया गया। सभी गांवों में बिजली पहुंचाई गई। 12 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा। 300 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा।देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को देश के किसी भी निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में आदि शामिल हैं।

इसके अलावा पत्र में अल्फोंस ने लिखा कि ‘यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री के तौर पर भारत के लोगों की सेवा कर सका। मुझे मोदी सरकार की कुछ योजनाओं का जिक्र करने की अनुमति दें जो गरीबों की सेवा के लिए चलाई गईं।’

You May Also Like